चैलेंजर्स ग्रुप ने चांदी का मुकुट पहनाकर मनाया संस्थापक का जन्मदिवस।

नोएडा। सेक्टर 22, नोएडा स्थित कार्यालय पर चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री प्रिंस शर्मा का 24 वाँ अवतरण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें पाठशाला में पांच वर्षों से निशुल्क पढ़ रहे बच्चों के साथ केक काटा गया व साथ ही संस्था के सदस्यों की ओर से श्रीमति रीना भाटी (चैयरमैन, नगरपालिका) के हाथों उन्हें चांदी का मुकुट एवं अंगवस्त्र पहनाकर सुशोभित किया गया।

चैलेंजर्स ग्रुप ने चांदी का मुकुट पहनाकर मनाया संस्थापक का जन्मदिवस।

नोएडा। सेक्टर 22, नोएडा स्थित कार्यालय पर चैलेंजर्स ग्रुप के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री प्रिंस शर्मा का 24 वाँ अवतरण दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें पाठशाला में पांच वर्षों से निशुल्क पढ़ रहे बच्चों के साथ केक काटा गया

व साथ ही संस्था के सदस्यों की ओर से श्रीमति रीना भाटी (चैयरमैन, नगरपालिका) के हाथों उन्हें चांदी का मुकुट एवं अंगवस्त्र पहनाकर सुशोभित किया गया। संवाददाताओं से रुबरु होते हुए

रोशनी कुमारी ने कहा कि मुकुट मात्र राजा के सिर का ताज नहीं होता बल्कि उनकी ईमानदारी, उनकी निष्ठा, उनके त्याग और समर्पण का प्रतीक होता है ठीक उसी प्रकार  प्रिंस ने समर्पण भाव से सामाज को अपना जीवन अर्पण किया  है,

वह आज असली राजा योग्य हो गए हैं, प्रिंस शर्मा ने अपनी पूरी टीम का आभार जताया और भीगी पलकों से कहा

कि जिस तरह समस्त परिवार ने मिलकर उनके जज़्बे को इस विशेष सम्मान (चांदी के मुकुट) से नवाजा है वह इसे हमेशा अपने हृदय से लगाए रखेंगे। कार्यक्रम का समापन जल-पान से किया गया। जिसे देख

बच्चों के चेहरे खुशी से चहक उठे। अपनी शिरकत से इस खास दिन को और अधिक खास बनाने के लिए विकास जैन,

शैल माथुर, पीयूष, आकाश जैन, विनीत, समीक्षा गुप्ता, सोनिया चौबे, अंकुश, शैलेंद्र आदि उपस्थित रहे।