शादी का झांसा देकर आरोपी युवक दो साल तक दुष्कर्म करने पर युवती ने प्रेमी के खिलाफ बैठी धरने पर

कुशीनगर, 10 सितंबर (। जिले में पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने प्रेमी के खिलाफ धरना.प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

शादी का झांसा देकर आरोपी युवक दो साल तक दुष्कर्म करने पर युवती ने प्रेमी के खिलाफ बैठी धरने पर

कुशीनगर, 10 सितंबर (। जिले में पटहेरवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने
प्रेमी के खिलाफ धरना.प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार की सुबह युवती अपने परिजनों संग


युवक के घर के सामने पहुंचकर धरने पर बैठ गई है। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर
आरोपी युवक दो साल तक दुष्कर्म कर रहा था। युवती की हरकत से गांव में लोगों का मजमा लगा


हुआ है। युवती को समझा बुझाकर लोग मनाने की कोशिश में लगे रहे। पुलिस का कहना है कि इस
मामले में कार्रवाई की जाएगी।


क्षेत्र के एक गांव की युवती का अपने ही गांव युवक संग दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। युवती
का कहना है कि दोस्ती करते समय युवक ने उससे शादी करने की बात कही। करीब दो साल वह


युवती को साथ लेकर विभिन्न स्थानों पर घूमता रहा। इस दौरान मौका देखकर उसने कई बार युवती
संग शारीरिक संबंध बनाए। युवती के परिजनों ने जब.जब शादी की बात तो वह टालता रहा। इससे


दोनों का विवाह नहीं हो सका। काफी प्रयास के बाद युवक और उसके परिजन राजी नहीं हुए। इससे
परेशान होकर युवती बृहस्पतिवार की सुबह प्रेमी के घर पहुंच गई। उसने युवक को शादी के लिए


राजी करने का प्रयास किया। लेकिनए वह नहीं माना तो उसके घर के सामने युवती और उसके
परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इसकी सूचना पाकर पुलिस पहुंची। दोनों पक्षों को थाने पर
बुलाया।


युवती का आरोप है कि पुलिस ने थाने पर बुलाकर कोई कार्रवाई नहीं की। इससे परेशान होकर उसने
शुक्रवार की सुबह दोबारा धरना शुरू कर दिया। युवती की हरकत से गांव में लोगों की भीड़ लगी हुई


है। लोग उसे समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैंए लेकिन वह शादी की जिद पर अड़ी है। युवती के
परिजनों का कहना है कि यदि युवक शादी नहीं करता है तो पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके


कार्रवाई करे। इस संबंध में एसएचओ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पुलिस गई है


युवती और आरोपी युवक के परिजनों को थाने बुलाया गया है। दोनों के बालिग होने पर उनकी शादी
कराने का प्रयास कराया जाएगा। अन्यथा तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।