जनपद में आयोजित हो रही राज्य प्रवर सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को लेकर जिलाधिकारी एक्शन में
प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को जनपद में सभी 18 परीक्षा केन्द्रों पर सुचिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा स्वयं परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षा का जायजा ले रहे हैं।
जनपद में आयोजित हो रही राज्य प्रवर सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को लेकर जिलाधिकारी एक्शन में
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जा रही राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 को जनपद में सभी 18 परीक्षा केन्द्रों पर सुचिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा स्वयं परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षा का जायजा ले रहे हैं।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोएडा पहुंचकर परीक्षा का स्थलीय जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम, सुरक्षा व्यवस्था एवं मूलभूत सुविधाओं को परखा जोकि मानकों के अनुरूप सुदृढ़ पाई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मंशा अनुरूप जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुचिता के साथ शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हो रही है परीक्षा।
इस दौरान जिलाधिकारी के साथ पुलिस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारीगण का उपस्थित रहे।