लगातार हो रही चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा
स्याना : कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों नगर में हुई चार चोरियों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किया चार चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया है।
लगातार हो रही चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा
स्याना : कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों नगर में हुई चार चोरियों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किया चार चोरों की निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद किया है। वहीं उक्त चोर पुलिस को चकमा देने के लिए फूलों से सजी लग्जरी गाड़ी से चोरी की घटना को अंजाम देते थे। जिससे दूल्हे की गाड़ी समझकर उन पर किसी प्रकार का कोई शक ना कर पाए।
कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा के अनुसार रविवार की रात्रि बुलंदशहर हाईवे मार्ग पर नगर-क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर स्वाट टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने पशु पैठ के निकट चार साथिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उक्त चोरों की पहचान नगर के मोहल्ला हनीफगढ़ी निवासी शौकीन उर्फ टुंडा, अरमान उर्फ दिलशाद उर्फ मेहराज, गाजियाबाद के डासना निवासी उमर व बागपत के थाना छपरौली निवासी रिजवान के रूप में की गई है। कोतवाल के अनुसार उक्त चोरों ने बताया कि बीते आठ दिसंबर को नगर के बुगरासी मार्ग स्थित लोहे के पुल के निकट टायर पंचर की दुकान से इनवर्टर-बैट्री व टायर आदि सामान चोरी किया था।
वहीं नगर के बुलंदशहर मार्ग स्थित एक दूध प्लांट से 75 केवी जनरेटर से सामान, ग्राम हाजीपुर के जंगल स्थित एक फार्म हाउस में चोरी के साथ-साथ गढ़ बस स्टैंड के निकट एक दुकान से ई-रिक्शा चोरी करने की भी बात कबूल की है। कोतवाल ने बताया कि उक्त चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सामान के साथ-साथ चोरी की घटना में प्रयुक्त वर्ना कार व मैक्स पिकअप गाड़ी सहित दो तमंचे व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है। बताया कि उक्त चारों चोरों के विरुद्ध अन्य थानों में भी दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं उक्त चोर शादी का सीजन चलने के कारण चकमा देने के लिए गाड़ी को फूलों से सजा लेते थे।
जिससे दूल्हे की गाड़ी लगने पर कोई शक ना कर सके। वहीं पुलिस ने चारों चोरों को जेल भेज दिया है।