देहली दरवाजा में गंदगी कींचड से स्कूली बच्चे परेशान कब होगा समस्या समाधान

औरंगाबाद :- कस्बा औरंगाबाद के मौहल्ला देहली दरवाजा में पुराने वीसीआर से लोहारू मस्जिद तक नालियों में जलभराव से नमाजियों को गन्दे पानी और कींचड गार से गुजरना पड़ता है।

देहली दरवाजा में गंदगी कींचड से स्कूली बच्चे परेशान कब होगा समस्या समाधान

देहली दरवाजा में गंदगी कींचड से स्कूली बच्चे परेशान कब होगा समस्या समाधान 

आज का मुद्दा (अमित कुमार)

औरंगाबाद :- कस्बा औरंगाबाद के मौहल्ला देहली दरवाजा में पुराने वीसीआर से लोहारू मस्जिद तक नालियों में जलभराव से नमाजियों को गन्दे पानी और कींचड गार से गुजरना पड़ता है। वहीं स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी होती है। नन्हे मुन्नों को गन्दे पानी और कींचड गार से होकर स्कूल जाते देखा जा रहा है। मौहल्ले वालों का कहना है कि सारी नालियों में जलभराव का कारण कींचड गार भरा होना है।

सुबह टंकी आने पर अटी पड़ी नालियों से बदबूदार पानी सड़क पर फ़ैल जाता है और गार जमा होने से फिसलन हो जाती है। नगर पंचायत के जिम्मेदारों को अनेक बार गुहार लगाई है लेकिन कोई समस्या समाधान नहीं हुआ।

 नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों की फौज मौजूद होने के बाबजूद समस्या जस की तस बनी रहना समझ से परे है।