डेंगू से युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर मरीज के स्वास्थ्य की की जांच

स्याना : तहसील क्षेत्र के ग्राम हिमाबाद में डेंगू बुखार से युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में कैंप लगाकर रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

डेंगू से युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर मरीज के स्वास्थ्य की की जांच

स्याना : तहसील क्षेत्र के ग्राम हिमाबाद में डेंगू बुखार से युवक की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में कैंप लगाकर रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। सोमवार को जहांगीराबाद डा. आशीष मुद्गल के निर्देशन में डा. मुबीन के नेतृत्व टीम द्वारा गांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप में मौजूद चिकित्सकों द्वारा गांव के रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। टीम द्वारा गांव में एंटी लारवा दवाई का भी छिड़काव कराया गया। वहीं चिकित्साकों की टीम द्वारा मृतक युवक की रिपोर्ट की भी जांच की गई। रविवार को डेंगू बुखार से गांव के ही 18 वर्षीय अरुण की मौत हो गई थी। डा. मुबीन ने बताया कि कैंप के दौरान 96 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।

जिसमें बुखार से पीड़ित बीस ग्रामीणों की मलेरिया व डेंगू की जांच की गई। बताया कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। इस दौरान डा. राजकुमार, सीएचओ भारती व ऋषि पाल आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।