दबंगो ने पत्नी के सामने व्यक्ति के साथ की जमकर मारपीट
अनूपशहर: अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अनिवास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें 3 दबंग भाई एक व्यक्ति को उसकी पत्नी के सामने ही जमकर डंडे से पीट रहे है।
दबंगो ने पत्नी के सामने व्यक्ति के साथ की जमकर मारपीट
अनूपशहर: अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अनिवास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें 3 दबंग भाई एक व्यक्ति को उसकी पत्नी के सामने ही जमकर डंडे से पीट रहे है। फिलहाल कोतवाली पुलिस पीड़ित पत्नी की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
समझिए पूरा मामला
अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में गांव अनीवास निवासी अंजलि पत्नी हरवीर ने दी तहरीर में बताया कि गांव के ही तीन सगे भाइयों ने उसके घेर में पहले तोड़फोड़ की, उसकी भैंस को खोल दिया, विरोध करने पर दबंगों ने महिला से अभद्रता की, यही नहीं उसके पति को सड़क पर बुरी तरह पीटा। जिसमें दोनों पति पत्नियों को गुम चोट आई है। महिला का आरोप है कि यह लोग दबंग प्रवृत्ति के है। तथा उनके परिवार को उपरोक्त लोगों से जान का खतरा बना हुआ है। घटना के बाद पीड़िता ने तीन भाइयों को नामजद करते हुए तहरीर दी।
क्या बोले अधिकारी
वही इस संबंध में ट्रेनी क्षेत्राधिकार एवं कोतवाली प्रभारी अनूपशहर आयुषी सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। मामले में पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर NCR दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।