डॉ भीमराव अम्बेडकर के बोर्ड को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया।
बुलंदशहर: थाना अरनिया क्षेत्र के गांव क्योरी खुर्द में डॉ भीमराव अम्बेडकर के बोर्ड को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया।
बुलंदशहर: थाना अरनिया क्षेत्र के गांव क्योरी खुर्द में डॉ भीमराव अम्बेडकर के बोर्ड को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ने का प्रयास किया गया।
जानकारी के अनुसार थाना अरनिया के अंतर्गत गॉव क्योंली खुर्द की है। जहाँ पर संविधान रचियता डॉ भीम राव अम्बेडकर का गॉव के नाम को सम्बोधित करते हुए एक बोर्ड लगा हुआ था। जिसको असामाजिक तत्वों के द्वारा 21/2/2024 की रात्रि मे तोड़ने का प्रयास किया गया। जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई
, तो उनमे क्रोध और रोष की भावना उत्पन्न हो गयी। घटना पर संज्ञान लेते हुए भीम आर्मी जय भीम संगठन के जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र गौतम, भीम आर्मी जय भीम युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष व भीम आर्मी के सेकड़ो कार्यकर्ता व ग्रामीणों, अनुसूचित जाति समाज के संगठनों के प्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर शासन प्रशासन से बोर्ड तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की माँग की है। पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बोर्ड तोड़ने वाले असामाजिक तत्व के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सीओ
वरुण कुमार सिंह का कहना है कि पास आओ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के नाम से गांव के बाहर लगे बोर्ड तोड़ने की सूचना प्राप्त हुई थी, पुलिस मौके पर पहुंची है।
बाबा साहब का वोट तोड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी व बोर्ड को पुनः लगवाया जाएगा।