नोएडा डिपो में बड़ी कैंटीन शुरू होगी

नोएडा, 13 अगस्त (। मोरना स्थित नोएडा डिपो में बड़ी कैंटीन शुरू होगी। इसमें यात्रियों को तरह-तरह के खानपान की सुविधा मिलेगी। दो माह में कैंटीन शुरू करने की तैयारी है।

नोएडा डिपो में बड़ी कैंटीन शुरू होगी

नोएडा, 13 अगस्त (। मोरना स्थित नोएडा डिपो में बड़ी कैंटीन शुरू होगी। इसमें यात्रियों को तरह-तरह के
खानपान की सुविधा मिलेगी।

दो माह में कैंटीन शुरू करने की तैयारी है। कोरोना काल से पहले यात्रियों को कैंटीन
में खानपान की सुविधा मिलती थी।


नोएडा डिपो में यात्रियों के लिए कोई कैंटीन नहीं है। ऐसे में यात्रियों को डिपो में बने स्टाल और ठेले पर बिकने
वाले खाने पर निर्भर रहना पड़ता है।

ठेले पर बिकने वाला खाना सेहत के लिए ठीक नहीं होता है। डिपो के सहायक
क्षेत्रीय प्रबंधक नरेश पाल सिंह ने कहा कि कोरोना की पहली लहर से पहले डिपो में बड़ी कैंटीन की सुविधा थी।


इसके बाद कैंटीन बंद हो गई थी और फिर से नहीं खुली। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से कैंटीन शुरू करने की
तैयारी है। इसमें साधारण व्यवस्था ना करते हुए एसी कैंटीन बनाने की योजना है,

जहां पर यात्रियों को खानपान के
साथ बैठने के लिए भी आरामदायक जगह मिल सकेगी।