स्याना के मेन बाजार स्थित किराना की दुकान से हजारों की नगदी व डीवीआर चोरी कर ले गए चोर जांच में जुटी पुलिस

बुलंदशहर : स्याना नगर के मेन बाजार स्थित किराना की दुकान से चोर गल्ले में रखें हजारों रुपए की नगदी व डीवीआर चोरी कर ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्याना के मेन बाजार स्थित किराना की दुकान से हजारों की नगदी व डीवीआर चोरी कर ले गए चोर जांच में जुटी पुलिस

स्याना के मेन बाजार स्थित किराना की दुकान से हजारों की नगदी व डीवीआर चोरी कर ले गए चोर जांच में जुटी पुलिस

बुलंदशहर : स्याना नगर के मेन बाजार स्थित किराना की दुकान से चोर गल्ले में रखें हजारों रुपए की नगदी व डीवीआर चोरी कर ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर निवासी अरविंद रस्तोगी मेन बाजार में किराना की दुकान करते हैं। वहीं दुकान के ऊपरी हिस्से में परिवार के साथ रहते हैं। रस्तोगी ने बताया कि बीते दो दिन से वह दुकान बंद कर परिवार के साथ बाहर गए हुए थे।

मंगलवार की सुबह रस्तोगी परिवार के साथ घर पहुंचे। रस्तोगी ने जैसे ही दुकान का शटर उठाया तो सामान फैला देख होश उड़ गए। रस्तोगी ने बताया कि छत पर जीने का दरवाजा तोड़ चोर दुकान के अंदर घुसकर गल्ले में रखें लगभग पांच हजार रुपए व सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर चोरी कर ले गए। वहीं सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने भी मौके पर जांच पड़ताल की। 


मेन बाजार में दुकान से चोरी होने पर व्यापारियों में दहशत.

मेन बाजार के बीचो-बीच दुकान से चोरी की घटना के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल है। वहीं नगर के मेन बाजार में सुरक्षा को लेकर 24 घंटे पुलिस कर्मियों की तैनाती रहती है। लेकिन उसके बाद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस कर्मियों की तैनाती के बाद भी बेखौफ दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।