नोएडा में शराब तस्करों पर आबकारी विभाग निरीक्षकों की ताबड़तोड़ कार्रवाई
नोएडा आबकारी आयुक्त के आदेश अनुसार जिलाधिकारी गौतम बुध नगर एवं पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध के निर्देश के तहत दिनांक 15/04/ 2023 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 गौरव चंद्र, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 रवि जायसवाल द्वारा सेक्टर 27 नोएडा में एक सुंदर पुत्र भगवत अवाना को गिरफ्तार किया है,
नोएडा आबकारी आयुक्त के आदेश अनुसार जिलाधिकारी गौतम बुध नगर एवं पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध के निर्देश के तहत दिनांक
15/04/ 2023 को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -1 गौरव चंद्र, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 रवि जायसवाल द्वारा सेक्टर 27 नोएडा में एक सुंदर पुत्र भगवत अवाना को गिरफ्तार किया है,
आबकारी विभाग टीम ने अभियुक्त के कब्जे से 103बोतल रॉयल स्टैग ब्राण्ड का अवैध विदेशी शराब धारिता 180 ml फ़ॉर सेल इन देलही ओनली, 23 केन प्रूस्ट स्ट्रांग ब्रांड का बियर धारिता 500ml,
20 केन बटवाईजर ब्राण्ड का बियर धारिता 500 ml, व 11 केन किंगफिशर ब्राण्ड का बियर धारिता 500 ml कुल 54 केन बियर बरामद किया गया,
अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में थाना सेक्टर 20 में अभियोग पंजिकृत किया गया, आबकारी विभाग निरीक्षकों द्वारा क्षेत्र-1 और क्षेत्र 2 में शराब तस्करों के मंसूबे नाकाम करने के लिए लगातार जगह-जगह छापेमारी की जा रही है