पटाखा फैक्ट्री मामला : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के लिए राहत की घोषणा की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके. स्टालिन ने शुक्रवार को पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री में हुए धमाके में चार लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया

चेन्नई, 25 फरवरी  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके. स्टालिन ने शुक्रवार को पटाखे बनाने वाली फैक्ट्री
में हुए धमाके में चार लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने थूथुकुडी जिले के थुरईयूर में हुए विस्फोट
में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को तीन लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। एक बयान
में कहा गया है कि यह राशि मुख्यमंत्री जन राहत कोष के खाते से दी जाएगी।

बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट में
मारे गए लोगों की पहचान 48 वर्षीय कन्नन, रामर (42), जयराज (47) और थंगावेल (43) के रूप में हुई है।


विस्फोट के बाद दीवार गिरने से चारों की मौके पर ही मौत हो गई। धमाका कोविलपट्टी-पसुवंतनी रोड पर सेंचुरी
फायरवर्क्‍स में हुआ।

PM addresses the post-budget webinar on defence sector

“Recent years’ emphasis on Aatmnirbharta in Defence sector is clearly visible in the Budget”