पहली कॉल में बात और दूसरी कॉल में युवती ने बना ली अश्लील वीडियो
अगर आपके व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल आ रही है तो सावधान हो जाइए,
ग्रेटर नोएडा, 18 मार्च ( अगर आपके व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से वीडियो कॉल
आ रही है तो सावधान हो जाइए,
ऐसा ना हो कि आप ब्लैकमेल के शिकार होकर अपनी जमा पूंजी
गवा बैठे। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें एक युवती ने वीडियो कॉल कर एक व्यक्ति
की अश्लील वीडियो बना ली और उससे 1 लाख 42 हजार रूपये ऐंठ लिए। ब्लैकमेलर द्वारा और
पैसों की मांग किए जाने पर पीड़ित ने अज्ञात ब्लैकमेलर के खिलाफ थाना नॉलेज पार्क में मुकदमा
दर्ज कराया है।
सेक्टर-151 निवासी तरुण (काल्पनिक नाम) ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गत दिनों उसके व्हाट्सएप
पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। उसने जैसे ही कॉल उठाई तो दूसरी तरफ से एक युवती
अचानक से निर्वस्त्र हो गई। हड़बड़ा कर उन्होंने कॉल कट कर दी। इसके पश्चात उनके नंबर पर
उनकी अश्लील वीडियो भेज दी गई। अश्लील वीडियो भेजने वाले ने कहा कि अगर उन्हें पैसे नहीं
दिए गए तो उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी।
तरुण के मुताबिक आरोपियों ने वीडियो वायरल न करने के लिए उससे कई बार में 1,42,000
विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए। तरुण का कहना है कि आरोपी उससे और रुपयों की डिमांड कर
रहा हैं।
थाना नॉलेज पार्क प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर
लिया गया है। पीड़ित को जिन नंबरों से कॉल आई थी उनकी जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने
कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।