पाँच किलो के स्थान पर राशन डीलर दे रहा है चार किलो खाद्यान

किरतपुर : थाना किरतपुर छेत्र के ग्राम हुसैनपुर सुलतान में गुरूवार के दोपहर राशन की दूकान पर उस समय हंगामा हो गया जब एक उपभोक्ता नै राशन डीलर द्वारा प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान के स्थान पर चार किलो खाद्यान देने का विरोध किया

पाँच किलो के स्थान पर राशन डीलर दे रहा है चार किलो खाद्यान

किरतपुर : थाना किरतपुर छेत्र के ग्राम हुसैनपुर सुलतान में गुरूवार के दोपहर राशन की दूकान पर उस समय हंगामा हो गया जब एक उपभोक्ता नै राशन डीलर द्वारा प्रति यूनिट पांच किलो खाद्यान के स्थान पर चार किलो खाद्यान देने का विरोध किया ग्राम बुड्पुर नैन सिंह निवासी राकेन्र्द कुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह का कहना है कि वह बी० डी० सी० मेंबर है उनके पास चार पांच ग्रामीण आये और राशन डीलर की शिकायत करते हुए बोले की वह पांच किलो के स्थान पर चार किलो खाद्यान दे रहा है

उस शिकयात को लेकर राकेन्र्द कुमार यह शिकायत लेकर राशन डीलर की दूकान हुसैनपुर सुलतान पर पहुचे तो राशन डीलर ने दबंगई दिखाते हुए कहा की वह चार किलो ही खाद्यान देगा उसकी ऊपर तक सेटिंग है उसका कोइ कुछ नहीं बिगाड़ सकता  विरोध करने पर राशन डीलर प्रमोद कुमार  स्वंय व् उसके पुत्रो  ने राकेन्र्द कुमार  के साथ मार पिटाई की व् जाति सुचक शब्द कहते  हुए गंदी गंदी गाली दी और लाठी डंडो से पिटाई शुरू कर दी हंगामा होता देख वहा भीड़ इकठ्ठा हो गयी बमुश्क्लिक उसने अपनी जान बचाई राकेन्र्द कुमार का यह भी आरोप है

कि राशन डीलर के पुत्र ने उसे जान से मारने की धमकी भी  दी है  राकेन्र्द कुमार की और से थाना किरतपुर में मामले की तहरीर दे दी गयी है दूसरी और राशन डीलर ने इस घटना को मामूली हाथा पाई बताया है