प्रशासन की सभी तैयारियां पूर्ण आज लोकसभा चुनाव की अधिसूचना होगी जारी
लोकसभा में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

लोकसभा में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
नामांकन प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी। इसके साथ ही प्रत्याशी के वाहनों और समर्थकों को कलेक्ट गेट के बाहर ही रोक दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट का किया निरीक्षण और तैयारी का जायजा लिया।
लोकसभा चुनाव के लिए कल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कलक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी कोर्ट में चार अप्रैल तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। पांच से सात अप्रैल के बीच पत्रों की जांच होगी और आठ को नाम वापसी होगी। नामांकन के लिए कलक्ट्रेट में तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी लेकिन अभी तक गठबंधन की ओर से प्रत्याशी की घोषणा ही नहीं की गई है।
दूसरे चरण में बुलंदशहर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। आठ अप्रैल को नामांकन पत्रों की वापसी के लिए समय निर्धारित किया गया है। इसके बाद अंतिम प्रत्याशी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। कलक्ट्रेट स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी प्रत्याशियों का नामांकन कराएंगे। इसके लिए कलक्ट्रेट में तैयारी पूर्ण कर दी गई हैं।
कलक्ट्रेट गेट से नामांकन स्थल तक तीन स्थानों पर बैरिकेड लगाए गए है। इसके अलावा कलक्ट्रेट से बार कार्यालय की ओर खुलने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। 28 मार्च से कलक्ट्रेट में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के साथ अन्य लोगों के वाहन प्रवेश नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा कलक्ट्रेट तक पहुंचने के लिए यदि कोई भी प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए काफिला लेकर पहुंचता है तो संबंधित के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
बड़े दलों के प्रत्याशी 5 व निर्दलीय 10 ले जा सकेंगे लोग
लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करने के दौरान बड़े दलों के प्रत्याशियों को एक प्रस्ताव समेत चार लोग नामांकन स्थल तक साथ लाने की अनुमति होगी। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी को अपने साथ 10 प्रस्तावक लाने अनिवार्य होंगे। विभिन्न विभागों से नो ड्यूज प्रमाणपत्र के साथ आवेदक की ओर से शपथ पत्र दिया जाएगा, जिसमें कुल संपत्ति, शिक्षा, आय का स्त्रोत, पेशा-व्यापार समेत अन्य निजी जानकारी साझा करनी होगी।
गठबंधन प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से सांसद भोला सिंह, बसपा की ओर से नगीना सांसद गिरीश चंद्र जाटव को प्रत्याशी घोषित किया गया है। जबकि सपा-कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन की ओर से अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। कांग्रेस हाईकमान ने बैठक कर पहले ही दावेदारों के नाम पर मंथन कर लिया है लेकिन घोषणा में देरी से दावेदारों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं।
मतदान – 26 अप्रैल
मतगणना – 04 जून
लोकसभा सीट पर मतदाताओं की स्थिति -
कुल मतदाता – 26,44,250
पुरुष मतदाता – 13,86,129
महिला मतदाता – 12,58,027
अन्य मतदाता – 94
सर्विस मतदाता – 11,969
दिव्यांग मतदाता – 20,207
85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता – 17,789
कुल मतदान केंद्र 1498
कुल मतदेय स्थल – 2876
नामांकन के लिए बैरिकेडिंग की गई है। बिना जांच के कोई भी व्यक्ति कलक्ट्रेट में प्रवेश नहीं करेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी नामांकन प्रक्रिया को पूरी कराएंगे। निर्धारित से अधिक संख्या में लोग नामांकन स्थल पर प्रवेश नहीं करेंगे। - चंद्रप्रकाश सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी