फिल्मी स्टाइल में नकाबपोश तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सनसनी फैलाते हुए दो युवकों पर कातिलाना हमला कर घायल किया

बढ़ापुर : नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने कस्बे में सनसनी फैलाते हुए फिल्मी स्टाइल में दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया।

फिल्मी स्टाइल में नकाबपोश तीन मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने सनसनी फैलाते हुए दो युवकों पर कातिलाना हमला कर घायल किया

बढ़ापुर : नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने कस्बे में सनसनी फैलाते हुए फिल्मी स्टाइल में
दो युवकों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया।घटना की जानकारी मिलने पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने तत्काल भाग दौड़ करने के बाद लोगों के सहयोग से तीनों हमलावरों को हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित तीनों को पकड़ लिया।पकड़े गए तीनों की तलाशी के दौरान उनके पास से पुलिस ने चाकू भी बरामद कर लिया।

जख्मी युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीनों हमलावरों के खिलाफ
हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू करदी।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मुहल्ला पठानान निवासी खालिद 30 वर्ष पुत्र रागिव खान शनिवार की देर शाम खाना खाकर चहल कदमी  करता हुआ घर के पास 

जामा मस्जिद के नजदीक आकर खड़ा हो गया। कि उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश युवको ने मस्जिद के पास आकर अपनी बाइक रोकी और अदनान नमक किशोर को पकड़ लिया उसके शोर की आवाज सुनकर वहाँ पर खालिद भी आ गया उनमें से एक ने खालिद पर छुरी से वार कर दिया। चलती मोटरसाइकिल पर से वार करने के कारण खालिद धारदार हथियार के वार को बर्दाश्त नही कर सका और वहीं गिर गया।हत्यारे  जब खालिद को घायल करने के बाद मोटरसाइकिल से भाग रहे थे तब उन्होंने मदरसा काशीफल उलूम के सामने प्रदीप नमक युवक के भी पेट में छोरी मार कर घायल कर दिया, प्रदीप बढ़ापुर के मोहल्ला नोमी का रहने वाला है। जामा मस्जिद के सामने गंभीर रूप से घायल हुए


खालिद की चीख सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और खालिद को आनन फानन में कस्बे  के एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए। जहां पर पहुँचे परिजन खालिद को थाना बढ़ापुर ले गए। खालिद के साथ हुई घटना से पुलिस को अवगत कराया। सरेराह इस प्रकार की घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल शुरू करते हुए मोटरसाइकिल सवार तीनों नकाबपोश बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। डेढ़ घंटे तक चले इस तलाशी अभियान के उपरांत


पुलिस ने कस्बा वासियों के सहयोग से तीनों बदमाशों को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की।


 क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अवश्यको को दिशा निर्देश दिये

बढ़ापुर : क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह रविवार कि प्रातः कस्बे में हुई घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के पश्चात् पठानान निवासी आरोपी फराज के घर जाकर उसके परिजनों से भी पूछताछ की। क्षेत्राधिकारी 
 
संग्राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि खालिद के भाई शाकिब की तहरीर पर नामजद तीनों युवक फराज राहिल, नसीम के खिलाफ हत्या करने के प्रयास की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।