फूड इंस्पेक्टर ने डेरी पर की छापे'मारी

किरतपुर : फूड इंस्पेक्टर ने दूध की डेरी पर छापा मारकर दूध, दही व पनीर का सैम्पल लिया।दूध का सैम्पल लेने के बाद उसकी कागज़ी कार्यवाई के पेपर पर सलीम द्वारा हस्ताक्षर न करने पर पुलिस उसे थाने ले गई

फूड इंस्पेक्टर ने डेरी पर की छापे'मारी

किरतपुर : फूड इंस्पेक्टर ने दूध की डेरी पर छापा मारकर दूध, दही व पनीर का सैम्पल लिया।

दूध का सैम्पल लेने के बाद उसकी कागज़ी कार्यवाई के पेपर पर सलीम द्वारा

हस्ताक्षर न करने पर पुलिस उसे थाने ले गई सलीम का कहना था कि जिस कैन के दूध का सैम्पल लिया गया है वह दूध गाए का है।

 और मुझसे जबरन हस्ताक्षर बैंस के दूध वाले सैम्पल पर कराए गए है। इस बात की पुष्टि के लिए जब मीडिया कर्मियों ने फूड इंस्पेक्टर रामवीर सिंह से जानकारी चाही तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नही दे सके। सलीम ने इंस्पेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा

कि वह मुझसे द्वेष भावना रखते है और पैसों की मांग करते है जिसे पूरा न करने पर मेरी डेरी पर  अब तक चार बार छापा मारी की जा चुकी है जबकि  नगर की

अन्य डेरियों पर कोई छापा मारी नही की जाती क्योकि इन डेरियों से फूड इंस्पेक्टर का महीना बंधा हुआ है इसलिए उन पर छापे मारी नही की जाती फूड इंस्पेक्टर

द्वारा मेरी ही डेरी को बार बार निशाना बनाते हुए मेरा शोषण किया जा रहा है। जिससे परेशान होकर मैंने इंस्पेक्टर की शिकायत जिलाधिकारी व मुख्य मंत्री पोर्टल कर दी है।