फेज 2 पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार
नोएडा। थाना फेज टू क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने सेक्टर 91 के पास चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके पास एक अवैध 315 बोर का तमंचा 1 जिंदा कारतूस घटना में प्रयुक्त पिकअप महिंद्रा गाड़ी बरामद हुए है
नोएडा। थाना फेज टू क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने सेक्टर 91 के पास चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया जिनके पास एक अवैध 315 बोर का तमंचा 1 जिंदा कारतूस घटना में प्रयुक्त पिकअप महिंद्रा गाड़ी बरामद हुए है
बदमाशों की पहचान शावेज पुत्र अल्लाउद्दीन निवासी लिसाड़ी गेट जिला मेरठ हाल पता भंगेल अमित भाटी का मकान , रिजवान पुत्र
असमुद्दीन निवासी ग्राम उदरेल जिला इटावा हाल पता कालन्दीकुंज दिल्ली, अंकित उर्फ बैट्री पुत्र जितेंद्र निवासी अंधारी जिला आरा बिहार हाल पता भंगेल दीपक का मकान व नावेज पुत्र अलाउद्दीन निवासी
कांच के पुल हापुड़ हाल पता सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन भंगेल अमित भाटी का मकान के रूप में हुई है
चौकी प्रभारी कोमल कुन्तल ने बताया कि ये शातिर किस्म के अपराधी है ये बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे