काँवड़ यात्रियों के लिए नगीना प्रशासन ने किया भण्डारे का आयोजन

नगीना : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालु देवनगरी हरिद्वार से कावड़ व पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे हैं इस दौरान नगीना पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता स्थानीय पुलिस प्रशासन ने नगीना नजीबाबाद बाईपास पर कावड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया।

काँवड़ यात्रियों के लिए नगीना प्रशासन ने किया भण्डारे का आयोजन

नगीना : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालु देवनगरी हरिद्वार से कावड़ व पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे हैं इस दौरान नगीना पुलिस प्रशासन किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता स्थानीय पुलिस प्रशासन ने नगीना नजीबाबाद बाईपास पर

कावड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन किया। भंडारे मे थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार वशिष्ठ, उप निरीक्षक कुलदीप राणा,उप निरीक्षक गजेन्द्र उज्जवल, हेड कॉस्टेबल सोमेश कसाना,आशीष कुमार,सतेन्द्र कुमार

, ने शिव भक्तों को अपने हाथो से भंडारे का वितरण किया।

सिपाही सतेन्द्र कुमार शिव भक्तों के लिए पूड़ी बनाते दिखें तो बाकी पुलिस कर्मी अपनी अपनी ड्यूटी बखूबी निभाते दिखें नगीना नजीबाबाद

बाईपास पर उप निरीक्षक गजेन्द्र उज्जवल अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ ट्राफिक कंट्रोल करते दिखें तो नगीना के डबल फाटक पर उप निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा,

कॉन्स्टेबल विशाल कुमार,सोमपाल सिंह,नेपाल सिंह भी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाते दिखें नगीना बढ़ापुर मार्ग पर उप

निरीक्षक राजकुमार वर्मा कॉस्टेबल डोली यादव,प्रियंका सिंह भी अपने कार्य को ईमानदारी से अंजाम दे रहे है 
 



नगीना बढ़ापुर मार्ग पर उप निरीक्षक राजकुमार वर्मा और कॉस्टेबल डोली यादव पूरी तरह से शिव भक्तों की सेवा और सुरक्षा मे

जुटे हुए है। वहीं चौकी चित्तौड़गढ़ पर उपनिरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा, कॉन्स्टेबल विशाल कुमार, सोमपाल, नेपाल सिंह, शिवभक्तों की सेवा व सुरक्षा में जुटे हुए है।