बड़ौत में चल रही शिव महापुराण कथा का प्रारंभ सुबह पंचांग पीठ पूजन एवं रुद्राभिषेक के साथ श्री अजय नरवाल श्री अतुल गुप्ता द्वारा किया गया

अग्रसेन भवन बड़ौत में चल रही शिव महापुराण कथा का प्रारंभ सुबह पंचांग पीठ पूजन एवं रुद्राभिषेक के साथ श्री अजय नरवाल श्री अतुल गुप्ता द्वारा किया गया शाम को व्यासपीठ पूजन के साथ कथा का प्रारंभ हुआ कथा व्यास आचार्य दिनेश चंद्र पांडे जी द्वारा शिव महापुराण कथा का महत्व बताते हुए

बड़ौत में चल रही शिव महापुराण कथा का प्रारंभ सुबह पंचांग पीठ पूजन एवं रुद्राभिषेक के साथ श्री अजय नरवाल श्री अतुल गुप्ता द्वारा किया गया

अग्रसेन भवन बड़ौत में चल रही शिव महापुराण कथा का प्रारंभ सुबह पंचांग पीठ पूजन एवं रुद्राभिषेक के साथ श्री अजय नरवाल श्री अतुल गुप्ता द्वारा किया गया

शाम को व्यासपीठ पूजन के साथ कथा का प्रारंभ हुआ कथा व्यास आचार्य दिनेश चंद्र पांडे जी द्वारा शिव महापुराण कथा का महत्व बताते हुए कहा की भगवान सदैव अपने भक्तों की हित के कार्य करते हैं

एक बार जब ब्रह्म ऋषि नारद हिमालय पर तपस्या करने लगे

इंद्र को डर हुआ तो उन्होंने कामदेव को तपस्या भंग करने भेजा परंतु कामदेव तपस्या विफल नहीं कर सके तब जब नारद ऋषि तपस्या से उठे तो उनको इस बात का अहंकार हो गया

कि मैंने कामदेव को परास्त कर दिया यह बात उन्होंने भगवान भोलेनाथ को

कहीं तब भगवान भोलेनाथ ने उनको समझाया मुझे तो बता दिया परंतु अन्य यह बात कहीं मत कहना इसके उपरांत ब्रह्मा जी को बताने गए उन्होंने भी यही समझाया यह बात भगवान विष्णु को मत कहना परंतु नारद ऋषि गर्व से भरे हुए थे वह  यह बात विष्णु जी

को बताने पहुंचे तब भगवान विष्णु ने जान लिया कि नारद जी को अहंकार हो गया है उन्होंने नारद जी का अहंकार दूर करने के

लिए माया रची उस माया के अधीन होकर ब्रह्म ऋषि नारद ने भगवान विष्णु से वर मांगा जही विधि हुई नाथ हित मोरा करहु सो बेग दास में

तोरा तब भगवान विष्णु ने नारद जी को हरि रूप प्रदान किया भगवान के भजन पर उपस्थित श्रद्धालु जन भक्ति भाव में विभोर

होकर झूम उठे इस अवसर पर मनोज चावल वाले सचिन गुप्ता अतुल गुप्ता धर्म प्रकाश वर्मा शक्ति ज्वेलर्स डॉ मनोज विश्नोई उर्मिला मिश्रा

सुमित्रा चौधरी आदि बहुत संख्या में भक्तजन उपस्थित थे सनातन धर्म प्रचारिणी सभा के सभी पदाधिकारियों ने उपस्थित समुदाय का स्वागत किया व्यासपीठ से आशीर्वाद शुरू श्रीमद्भागवत गीता प्रदान की गई