बरेली में हुई लेखपाल की हत्या के विरोध में लेखपाल संघ उत्तर प्रदेश ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
शिकारपुर तहसील में लेखपाल संघ के कार्यकर्ताओं ने बरेली में कार्यरत लेखपाल मनीष कश्यप के गायब होने की सूचना के 18 दिन बाद लेखपाल का (सिर कंकाल) बरामद कर हत्या
बरेली में हुई लेखपाल की हत्या के विरोध में लेखपाल संघ उत्तर प्रदेश ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
शिकारपुर तहसील में लेखपाल संघ के कार्यकर्ताओं ने बरेली में कार्यरत लेखपाल मनीष कश्यप के गायब होने की सूचना के 18 दिन बाद लेखपाल का (सिर कंकाल) बरामद कर हत्या के रूप में घटना का खुलासा करने के के बाद घटना के सम्बन्ध में आक्रोशित लेखपालों ने जनपद बुलंदशहर की शिकारपुर तहसील में उपजिलाधिकारी दीपक कुमार पाल को ज्ञापन देते हुए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष सचिन गर्ग ने बताया
कि खुलासा भले ही हत्या के रूप में किया गया हो लेकिन पुलिस फिरोती के लिए हत्या की घटना बता रही है। जबकि फिरोती के लिए कोई डिमांड किसी भी रूप में मृतक लेखपाल के परिजनों को अभी तक नहीं बताई गई है। पुलिस एवं प्रशासन की संवेदनहीनता हिनाहयामी व लेखपालों द्वारा आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है। जैसे कोई भी भूमि विवाद की जांच हो, पैमाइश हो कब्जा हटवाना हो अधिकारियों द्वारा लेखपालों को ही क्षेत्र में भेज दिया जाता है। लेखपाल के ऊपर अधिकांश अधिकारी केवल व्हाट्सएप ऐप पर निर्देश देने/ फॉरवर्ड करने तक सीमित रहते हैं।
अकेले लेखपाल ही क्षेत्र में जनता भू माफिया से दुश्मनी तक ले लेते हैं। उधर राजस्व विभाग के कार्यों के साथ अन्य विभागों से संबंधित कार्यों में लेखपालों को ही लगाया जाता है। एसडीएम दीपक कुमार पाल ने बताया कि लेखपाल संघ के द्वारा बरेली में लेखपाल की हत्या होने के संबंध में शनिवार को ज्ञापन दिया गया है ज्ञापन प्राप्त करते हुए उच्च अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया जा रहा है। तहसील अध्यक्ष हरीश कुमार ने बताया है कि क्षेत्र में नापतौल करते समय लेखपालों की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए लेखपालों के साथ आए दिन बढ़ती जा रही है घटनाएं सरकार को इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने चाहिए।
इस मौके पर लेखपाल ईश्वर चंद जयप्रकाश सिंह अकलीम खान खगेश कुमार अनिल कुमार राहुल शर्मा अभिषेक शर्मा अनूप शर्मा मुकेश शर्मा नीरज कुमार जयकिशन सिंह नरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।