बैंकट हाल के बाहर से मोटरसाइकिल हुई चोरी
कोतवाली देहात : जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली देहात में मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को उस समय अंजाम दिया जब नगीना निवासी अंज़ार अहमद एक शादी समारोह में शिरकत करने मुनीम बैंकट हाल गया।
कोतवाली देहात : जनपद बिजनौर के थाना कोतवाली देहात में मोटरसाइकिल चोरी का मामला सामने आया है।
चोर ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को उस समय अंजाम दिया जब नगीना निवासी अंज़ार अहमद एक शादी समारोह में शिरकत करने मुनीम बैंकट हाल गया।
बीती 26 फरवरी समय दोपहर लगभग 02 बजे अपने भतीजे की शादी समारोह में शिरकत करने नगीना निवासी अंज़ार अहमद नजीबाबाद रोड स्थित मुनीम बैंकट हाल पहुँचा।
जहाँ अंज़ार ने अपनी मोटरसाइकिल टी.वी.एस. अपाचे 160 वाहन संख्या UP20 CE 5018 को मुनीम बैंकट हाल के बाहर खड़ा कर दिया और अन्दर खाना खाने लगा।
कुछ समय बाद जब अंज़ार बाहर आया तो उसने देखा कि मोटरसाइकिल जहाँ खड़ी की गई थी उस स्थान पर मौजूद नही है। यह देख अंज़ार द्वारा बैंकट हाल के सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज देख पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अंज़ार की मोटरसाइकिल का
लॉक तोड़ा और मोटरसाइकिल को स्टार्ट कर के नजीबाबाद की ओर लेकर फरार हो गया। जिसके बाद अंज़ार द्वारा थाना कोतवाली देहात में पूरी चोरी की घटना को दर्शाते हुए लिखित शिकायत पत्र दिया गया। सूत्रों के अनुसार पहले भी मुनीम बैंकट हाल से
मोटरसाइकिल चोरी होने के मामले सामने आ चुके हैं वहीं अंज़ार द्वारा दिये शिकायत पत्र को संज्ञान में लेकर कोतवाली देहात पुलिस मामले की जाँच कर मोटरसाइकिल चोर की तलाश कर रही है।