जेपी विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी का भव्य आयोजन

अनूपशहर: जेपी विश्वविद्यालय में दिन सोमवार को बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति जयप्रकाश गौड़ और कुलपति प्रोफेसर राजीव सक्सेना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

जेपी विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी का भव्य आयोजन

जेपी विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी का भव्य आयोजन:कुलाधिपति और कुलपति ने की मां सरस्वती की पूजा, शिक्षा के महत्व पर दिया जोर 

अनूपशहर: जेपी विश्वविद्यालय में दिन सोमवार को बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति जयप्रकाश गौड़ और कुलपति प्रोफेसर राजीव सक्सेना ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में हवन और मां सरस्वती का विशेष पूजन भी किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलाधिपति जयप्रकाश गौड़ ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का एकमात्र माध्यम शिक्षा है और इसी के द्वारा समाज से गरीबी को दूर किया जा सकता है। विश्वविद्यालय इस लक्ष्य के प्रति पूर्णतः समर्पित है।

कुलपति प्रोफेसर राजीव सक्सेना ने बताया कि बसंत पंचमी माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। यह न केवल वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है, बल्कि विद्या और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा का विशेष दिन भी है। उन्होंने 2014 में स्थापित जेपी विश्वविद्यालय के ज्ञान के दीपक को सदैव प्रज्ज्वलित रखने का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम में कुलसचिव संजय अग्रवाल, एसोसिएट डीन डॉक्टर निशांत श्रीवास्तव सहित विश्वविद्यालय के समस्त प्राध्यापक और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।