भगतसिंह यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

महाराणा प्रताप जैसा होना तो मुश्किल है महाराणा प्रताप ने बहुत ऐसे कार्य किए जो हम कभी सोच भी नहीं सकते है

भगतसिंह यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मनाई महाराणा प्रताप की जयंती

रीशू कुमार आज का मुद्दा*

शिकारपुर : नगर के सलेमपुर तिराहे के निकट भगतसिंह यूनियन के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई

शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसा होना मुश्किल है महाराणा प्रताप ने जो कार्य किए है वे कार्य और कोई नहीं कर सकता पिन्टू पूर्व प्रमुख, ने कहा कि भगतसिंह यूनियन की टीम ने महाराणा प्रताप की जयंती मनाई और भगतसिंह यूनियन की टीम अच्छे कार्य कर रही है

और करती रहे मेरी यही शुभकामनाएं महाराणा प्रताप जैसा होना तो मुश्किल है महाराणा प्रताप ने बहुत ऐसे कार्य किए जो हम कभी सोच भी नहीं सकते है

महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई तारा चन्द्र, एस आई सतपाल सिंह, गुलाब चौधरी, कुलदीप चौधरी, कृष्णा गुर्जर, भगतसिंह यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तेवतिया, संजीव चौधरी, पिन्टू पूर्व प्रमुख, शिवम चौधरी, समी मिनी ब्रांच, रिजवान सैफी, विजय ठाकुर, अनुराग, सोनू, मोनू, अमरपाल, सहित भगतसिंह यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।