वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्य

जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 14/15.10.2022 की रात्रि में थाना छतारी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गोधा बम्बा पुल के पास से वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को चोरी किये गये

वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्य

आज का मुद्दा

बुलन्दशहर : जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 14/15.10.2022 की रात्रि में थाना छतारी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान गोधा बम्बा पुल के पास से वाहन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को चोरी

किये गये दो ट्रीलर (कल्टीवेटर), अवैध असलाह, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छतारी पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता मोती पुत्र अजब सिह निवासी नौरंगाबाद जगदीशपुर थाना अहमदगढ जनपद बुलन्दशहर, शाकिर पुत्र अली मौहम्मद निवासी नौहझील थाना नौहझील जनपद मथुरा बाल अपचारी बरामदगी दो ट्रीलर (कल्टीवेटर) एक गाडी बुलैरो पिकअप नं0- यूपी-13बीटी-3317 दो तमंचा 315 बोर व

दो जिन्दा कारतूस गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जिनके द्वारा पुलिस से बचने के लिए अपनी बुलैरो पिकअप गाड़ी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी करने की घटना कारित की जाती थी अभियुक्तों द्वारा बरामद दो ट्रीलर (कल्टीवेटर) को दिनांक 13/10/2022 को थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव

उटरावली व नौरंगाबाद जगदीशपुर से चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना अहमदगढ़ पर क्रमशः मुअसं- 243 व 244/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है अभियुक्त मोती का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 69/22 धारा 5/8/6 RAJASTHAN BOVINE ANIMAL (PROHIBITION OF SLAUGHTER AND

REGULATION OF TEMPORARY MIGRATION OF EXPORT) ACT 1995 थाना कामन जनपद भरतपुर ( राजस्थान ), मु0अ0सं0 376/22 धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि0 थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर, मु0अ0सं0 377/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर,

मु0अ0सं0 243/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना अहमदगढ़ जनपद बुलन्दशहर, मु0अ0सं0 244/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना अहमदगढ़ जनपद बुलन्दशहर, अभियुक्त शाकिर का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 736/21 धारा 5/8/6 RAJASTHAN BOVINE ANIMAL (PROHIBITION OF

SLAUGHTER AND REGULATION OF TEMPORARY MIGRATION OF EXPORT) ACT 1995 थाना कामन जनपद भरतपुर ( राजस्थान ) मु0अ0सं0 376/22 धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि0 थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर, मु0अ0सं0 378/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छतारी

बु0शहर,  मु0अ0सं0 243/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना अहमदगढ़ जनपद बुलन्दशहर, मु0अ0सं0 244/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना अहमदगढ़, बाल अपचारी का आपराधिक इतिहास मु0अ0सं0 376/22 धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि0 थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर, मु0अ0सं0 243/22

धारा 379/411 भादवि0 थाना अहमदगढ़ जनपद बुलन्दशहर, मु0अ0सं0 244/22 धारा 379/411 भादवि0 थाना अहमदगढ़, गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

सतेन्द्र कुमार थानाध्यक्ष छतारी, उ.नि.  दल सिंह, उ.नि.  योगेश कुमार, है.का. श्यामवीर सिंह, का. ललित कुमार, का. दिनेश कुमार, का. मोहित कुमार ।