श्याम निशान महोत्सव में भजनों की बरसात के साथ अबीर गुलाल उड़े।
रिसिया में श्याम निशान महोत्सव के साथ भजनों की बरसात हुई,निशान शोभा यात्रा में अबीर गुलाल के साथ होली की धमाल में सब श्याम धुन पर झूम रहे थे।

श्याम निशान महोत्सव में भजनों की बरसात के साथ अबीर गुलाल उड़े।
रिसिया में श्याम निशान महोत्सव के साथ भजनों की बरसात हुई,निशान शोभा यात्रा में अबीर गुलाल के साथ होली की धमाल में सब श्याम धुन पर झूम रहे थे।रिसिया के श्री संतोषी माता श्याम बाबा मंदिर पर निशान पूजन के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया
जिनमे अर्पणा मिश्र और सांवरिया जी ने भजनों की बरसात कर दी,हारे के सहारे,श्री श्याम हमारे, आजा सांवरे सरकार,।भजनों ने खूब शमा बांधा,सुबह छप्पन भोग, फूलो की होली, इत्र की फुहार के बीच फाल्गुन की धमाल मचाते हुए रंग बिरंगे परिधानों में सजी महिलाए निशान हाथ में लेकर निकल पड़ी,यह निशान शोभा यात्रा श्री श्याम मंदिर से निकल कर कस्बे के विभिन्न मार्गो नानक पूरा,शास्त्री नगर,मोहम्मद नगर,इंदिरा नगर,ऋषि भूमि से देवी पूरा होते हुए
वापस श्री श्याम मंदिर पर विश्राम लिया,वही पर श्री श्याम बाबा को निशान अर्पित किया गया।इसका आयोजन श्री संतोषी माता श्याम बाबा मंदिर और सहयोगी संस्था श्री श्याम सखी परिवार ने किया था। पुलिस व्यवस्था की कमान प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह के पास थी
इस अवसर पर चैयरमेन प्रतिनिधि अजितंजय भारतीय, राजेश निगम,अमित दोचानिया,प्रेम गोयल,राजेश गोयल,अनिल अग्रवाल, प्रियांशु गुप्ता,शशांक यज्ञ सैनी,रंजना मित्तल,बबली अग्रवाल,ज्योति गर्ग, संगीता दोचानिया,मीनू लाट,श्रुति बंसल सहित मोजूद रहे