95% परिणाम रहा सरार स्कूल का परीक्षा परिणाम
राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका में कुल 75 छात्रों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा परीक्षा दी थी जिसमें 43 छात्र उत्तीर्ण जबकि 32 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं । इस हिसाब से तेलका स्कूल का परीक्षा परिणाम 57•33% रहा ।
तेलका-तेलका क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम संतुलित रहा ।
राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल तेलका में कुल 75 छात्रों ने दसवीं कक्षा की परीक्षा परीक्षा दी थी जिसमें 43 छात्र उत्तीर्ण जबकि 32 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं ।
इस हिसाब से तेलका स्कूल का परीक्षा परिणाम 57•33% रहा ।
दसवीं कक्षा में किरण कुमारी ने 638/700 अंक लेकर पहला , रितिक शर्मा ने 593/700 अंक लेकर दूसरा स्थान व फरहान अख्तर ने 589 /700 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है ।
वहीं राजकिय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भजोत्रा में कुल 44 छात्रों में 42 छात्र उत्तीर्ण हुए जबकि 2 छात्र अनुत्तीर्ण रहे ।
भजोत्रा स्कूल में सकु देवी ने 537/700 अंक लेकर पहला , सलोनी देवी ने 528 /700 अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
इसी प्रकार राजकिय उच्च विद्यालय सरार में कुल 20 छात्रों में से 19 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं जबकि एक अनुत्तीर्ण हुआ ।
सरार स्कूल की पल्लवी ने 631/700 अंक लेकर पहला स्थान , कीर्ती शर्मा ने 628 /700 अंक लेकर दूसरा स्थान व गणेश ने 594 / 700 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है ।
वहीं हिम पुष्प पब्लिक स्कूल तेलका में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम लगभग शत प्रतिशत रहा ।
जिसमें गौरव ने 590 अंक लेकर पहला स्थान , रिशव ने 589 अंक लेकर दूसरा स्थान व जतिन ने 574 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है ।