बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में होगा  भजन कीर्तन एवं झंडा रोहण कार्यक्रम

सभी भक्त प्रकृति के प्रति सजग हो जाएं पीपल नीम बट वृक्ष आदि पेड़ों का सर्जन अधिक से अधिक करें : श्री धीरज महाराज

बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62  नोएडा में होगा  भजन कीर्तन एवं झंडा रोहण कार्यक्रम

. आज का मुद्दा ब्यूरो

बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा में रविवार्य कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि आज रविवार है यह कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें बाबा बालक नाथ के भजनों के साथ-साथ गोगा जाहरवीर बाबा की चादर एवं झंडा रोहण कार्यक्रम होगा बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर  श्री धीरज महाराज ने कहा कि क्योंकि आज पूर्णमासी है जेठ की पूर्णमासी को गंगा स्नान का विशेष महत्व है जो भी भक्ति गंगा स्नान जाते हैं उनको अविश्वसनीय फल प्राप्त होता है साथ ही

भजन कीर्तन दान आदि करने का भी विशेष महत्व है श्री धीरज महाराज ने बताया कि सोमवार को बड़ी एकादशी है जिसमें भक्त निर्जला एकादशी का व्रत रखकर विभिन्न पापों से मुक्ति पा सकते हैं 


श्री धीरज महाराज ने आगे कहा कि बाबा के दरबार में जेठ रविवार का विशेष महत्व होता है विशेष पर्वों को बाबा के दरबार में जेठ नाम से ही जाना जाता है हालांकि बाबा के दरबार में प्रत्येक दिन अविश्वसनीय होता है बाबा का आशीर्वाद प्रत्येक दिन भक्तों को मिलता रहता है लेकिन रविवार वह भी जेठ का रविवार विशेष महत्व रखता है

श्री धीरज महाराज ने सभी भक्तों को गर्मी से बचने के निर्देश देते हुए कहा कि बहुत गर्मी है अपना और अपनों का ख्याल रखें गर्मी से बच के रहे भयंकर लू चल रही है गर्मी के सभी रिकॉर्ड टूट रहे हैं इस बार तो नौतपा के बाद और भी अधिक तप हो रही है जो चिंता का विषय है हम सभी को पर्यावरण के प्रति सजग हो जाना चाहिए हम हर रोज हजारों पेड़ काट रहे हैं और पेड़ लगाने के नाम पर हम सिर्फ बातें बनाते रहते हैं

उन्होंने सभी भक्तों को निर्देशित किया कि कम से कम एक पेड़ अवश्य लगे और उसका लालन पालन पूरी तरह से करें श्री धीरज महाराज ने कहा कि हमें पीपल नेम बट वृक्ष आदि वृक्षों का पूरी तरह से सर्जन और उनका लालन पालन करना चाहिए श्री धीरज बाबा ने कहा कि प्रकृति जितनी स्पीड से हमको देती है उतनी ही स्पीड से अगर उसका ख्याल ना रखें तो वह छीन भी लेती है सभी को वृक्ष लगाने चाहिए और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी स्वयं को ही उठानी चाहिए

बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ के पीठाधीश्वर श्री धीरज महाराज ने आज के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि बहुत ज्यादा गर्मी  है  बच  के  रहो अपना और अपनो का ख्याल रखो प्रिय भक्तों आज जेठा एतवार है ,

आप सभी को इस पावन पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं , हर रविवार की तरह इस रविवार  को भी शाम 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक भजन कीर्तन , सत्संग तथा झंडा समारोह होगा , बाबा बालक नाथ जी के साथ - साथ  गोगा जाहरवीर जी का भी झंडा तथा चद्दर चढ़ेगी तदोपरांत भंडारा होगा , जिसका सीधा प्रसारण बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर 62 नोएडा यूट्यूब चैनल के माध्यम से होगा । आप सभी भक्त समय पर आकर बाबा जी केआशीर्वाद से अनुग्रहित हो आप सभी परिवार  व ईस्ट मित्रों सहित इस पावन यज्ञ में उपस्थिति रूपी आहुति डालें । जय बाबे दी ।