रोटावेटर से कटकर युवक की दर्दनाक मौत
बुलंदशहर। अनूपशहर क्षेत्र के गांव रोरा में 25 वर्षीय युवक टिंकू की रोटावेटर की चपेट में आकर मौत हो गई। वह खेत में जुताई कर रहे ट्रैक्टर के पास रोटावेटर पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया
![रोटावेटर से कटकर युवक की दर्दनाक मौत](https://aajkamudda.com/uploads/images/2024/11/image_750x_6743028be9bc2.jpg)
रोटावेटर से कटकर युवक की दर्दनाक मौत
बुलंदशहर। अनूपशहर क्षेत्र के गांव रोरा में 25 वर्षीय युवक टिंकू की रोटावेटर की चपेट में आकर मौत हो गई। वह खेत में जुताई कर रहे ट्रैक्टर के पास रोटावेटर पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया। घटना से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त विवरणनुसारअनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोरा में रोटावेटर की चपेट में आकर 25 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम गांव रोरा निवासी छोटू पथवारी के निकट ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था। उसी समय पीछे से आया 25 वर्षीय युवक टिंकू पुत्र नरेश रोटावेटर पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था। किंतु अचानक पैर फिसल जाने से रोटावेटर के नीचे आ गया, जिससे उसका शरीर कई भाग में कट गया और उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।