ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलने की जगी उम्मीद
अनूपशहर: ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलने को लेकर अनूपशहर विधायक संजय शर्मा एवं जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें इस संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपते हुए
ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलने की जगी उम्मीद
अनूपशहर: ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट मिलने को लेकर अनूपशहर विधायक संजय शर्मा एवं जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें इस संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपते हुए जल्द ही इसे लागू करने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जल्द ही ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट देने का दोनो विधायकों को आश्वासन दिया।
लाखों बेरोजगार युवाओं को जगी उम्मीद
वही ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आयु सीमा मे छूट मिलने पर जहां एक और सामान्य वर्ग के लाखों युवाओं को रोजगार की एक उम्मीद मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश के लाखों युवाओं को नौकरी तलाशने के लिए अधिक समय और अवसर मिल सकेगा जो सामान्य वर्ग अभ्यर्थी की आयु सीमा के चलते आवेदन करने से वंचित रह जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
विधायक संजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने जेवर विधायक के साथ मुख्यमंत्री से एससी व ओबीसी अभ्यर्थियों के समान ही ईडब्लूएस अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दिये जाने का ज्ञापन देते हुए अनुरोध किया था कि सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर ईडब्ल्यूएस वाले अभ्यर्थियों को भी आयु सीमा में छूट दी जाये। जिससे रोजगार हासिल करने की बढ़़ी समय सीमा का लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों विधायकों को इस संदर्भ में जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
वही दोनों विधायकों द्वारा की जा रही इस पहल से प्रदेश के युवाओं में उम्मीद जगी है कि उन्हें भी आरक्षित वर्ग की तरह समान अधिकार और सुविधाएं मिल सकेगी।