Bulanshahr रिश्तो का कत्ल बड़े भाइयों ने चाकू से गोदकर की छोटे भाई की निर्मम हत्या
कोतवाली नगर क्षेत्र के नयागांव में सोमवार सुबह एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। युवक का कत्ल उसके बड़े भाई ने ही किया था। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आज का मुददा बुलंदशहर, (त्रिलोक चन्द)
कोतवाली नगर क्षेत्र के नयागांव में सोमवार सुबह एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। युवक का कत्ल उसके बड़े भाई ने ही किया था। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बताया गया कि नयागांव में रहने वाले बिट्टू (23) और गुल्लन (20) के बीच सोमवार सुबह टीवी के रिमोट के लिए झगड़ा हो रहा था। इस दौरान पहले दोनों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद बिट्टू ने चाकू लेकर गुल्लन पर हमला कर दिया। चाकू के ताबड़तोड़ वार से गुल्लन लहुलुहान हो गया। घर में चीखपुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़कर मौके पर पहुंचे। घायल गुल्लन को लेकर अस्पताल भागे और पुलिस को सूचना दी। अस्पताल में उपचार के दौरान गुल्लन ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया है।
गुल्लन के चाचा दिनेश ने बताया कि सोमवार सुबह ही दोनों भाइयों के बीच टीवी के रिमोट को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों को समझाने के बाद उनकी मां अनीता काम पर चली गई थी। इसके बाद दोनों के बीच फिर विवाद हुआ और बिट्टू ने चाकू मारकर गुल्लन पर जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के हमले में घायल गुल्लन को अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। सीओ सिटी बुलंदशहर आईपीएस ऋजुल ने बताया कि आरोपी बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पोस्टमार्टम रिमोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।