DM ने जनपद के किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी दशा में पराली और फसल अवशेष न जलाए।

बुलंदशहर : (आशीष कुमार)जनपद में पराली एवं फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे, आपदा मित्रों की आयोजित रैली को जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

DM ने जनपद के किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी दशा में पराली और फसल अवशेष न जलाए।

बुलंदशहर : (आशीष कुमार)जनपद में पराली एवं फसल अवशेष प्रबंधन के लिए किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को एनसीसी कैडेट्स, स्कूली बच्चे, आपदा मित्रों की आयोजित रैली को जिलाधिकारी  चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चों के द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न स्लोगन के साथ प्रतिभाग किया। रैली के माध्यम से किसानों को धान की पराली एवं फसल अवशेष जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक किया जाएगा।

इस मौके पर जिलाधिकारी  ने जनपद के किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी दशा में पराली और फसल अवशेष न जलाए। जनपद एनसीआर में होने के फलस्वरूप प्रदूषण की रोकथाम के लिए सर्वोच्च न्यायालय एवं  एनजीटी के निर्देशों के क्रम में कार्यवाही की जा रही है। फसल अवशेष को जलाने से रोकने के लिए सेटेलाइट के द्वारा भी निगरानी की जा रही है। यदि कोई किसान पराली या फसल अवशेष जलाते मिलता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

खेत में अवशेष जलाने से न केवल खेत की उर्वरा शक्ति कम होती है अपितु पर्यावरण एवं स्वास्थ्य पर भी गहरा असर पड़ता है। फसल अवशेष नहीं जलाने से खेत की जलधारा क्षमता बढ़ती है, खेत मे जीवांश की मात्रा बढ़ने से लाभदायक जीव केंचुआ आदि पनपते हैं, खेत उपजाऊ बनता है तथा फसलों की उपज भी बढ़ती है। धरती को दो यह वरदान-पर्यावरण को न हो नुकसान के नारे के साथ हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि पर्यावरण को किसी भी दशा में नुकसान न पहुंचाए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पराली को न जलाकर उसे गौशाला में दान करें।

उन्होंने किसानों से कहा कि पराली एवं फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि विभाग की ओर से अनुदान पर हैप्पी सीडर, रिक्सीबिल प्लाऊ मल्चर, पैंडी स्ट्रा चौपर जैसे उपकरण/यंत्र दिए जा रहे उन्हें लेकर लाभ उठाएं। इसके साथ ही डि कम्पोजर भी दी जा रहा है जिसके उपयोग से अवशेष की खाद बना सकते हैं।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0रा0  विवेक कुमार मिश्र, जिला कृषि अधिकारी  राहुल तेवतिया सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।