दहेज की मांग पर विवाहिता से मारपीट घर से निकाला
नरसेना :- दहेज की मांग पर विवाहिता से मारपीट करने और घर से निकालने में पुलिस ने पति सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। महिला का आरोप है कि उसके जेठ ने बलात्कार करने का प्रयास किया है।

दहेज की मांग पर विवाहिता से मारपीट घर से निकाला
नरसेना :- दहेज की मांग पर विवाहिता से मारपीट करने और घर से निकालने में पुलिस ने पति सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। महिला का आरोप है कि उसके जेठ ने बलात्कार करने का प्रयास किया है।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक पिता ने अपनी बेटी की शादी छः फरवरी 2022 को प्रमोद पुत्र धर्मपाल निवासी गांव अटूटा थाना बाबूगढ़ छावनी जिला हापुड़ से हुई थी।
शादी में उसके परिजनों ने करीब सात लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले कम दहेज मिलने का ताना देकर उसके प्रताड़ित करने लगे। आए दिन उसके साथ मारपीट लगे। अब वह दहेज में दो लाख और अपाची मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। विवाहिता का आरोप है कि 18 मार्च 2024 को वह अपने कमरे में अकेली थी, और घर पर उस वक्त कोई व्यक्ति नहीं होने पर विवाहिता का जेठ कमरे में घुसा और गलत नियत से बलात्कार करने की कोशिश करने लगा। शोर मचाने पर विवाहिता का जेठ जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
इसके बाद विवाहिता ने डायल 112 नंबर पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई । 13 जून को ससुरालियों ने दहेज की मांग करते हुए मारपीट की और विवाहिता को घर से निकाल दिया।
पुलिस ने विवाहिता के पति प्रमोद, जेठ घनश्याम व देवर विकाश उर्फ छोटू और अन्य ससुराल जनो के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।