सुशासन सप्ताह में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने के डीएम ने दिए निर्देश

बुलन्दशहर : शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि/एम्बुलेंस 102 व 108/मनरेगा फैमिली आईडी/मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

सुशासन सप्ताह में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने के डीएम ने दिए निर्देश

सुशासन सप्ताह में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने के डीएम ने दिए निर्देश

बुलन्दशहर : शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि/एम्बुलेंस 102 व 108/मनरेगा फैमिली आईडी/मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।


बैठक में जिलाधिकारी  चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा फैमिली आईडी व 70 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड, जीरो पावर्ती की सर्वे कार्य व अन्नापूर्णा दुकानें बनवाने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने को निर्देशित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सुशासन सप्ताह में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह ने गौशालाओं में निराश्रित गौवंशों को हरा चारा व प्रयाप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध कराने एवं गौवंशों को सर्दी से बचाव हेतु प्रयाप्त व्यवस्था करने तथा गौशालाओं का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में सामूहिक विवाह योजना में लक्ष्य के सापेक्ष रजिस्ट्रेशन कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा में जिलाधिकारी  चन्द्र प्रकाश सिंह ने गन्ना की ट्राली में रिफियेटर, शहरी क्षेत्रों के नालों पर जाल लगाने के निर्देश दिए, साथ ही जिलाधिकारी ने ढाबों पर सड़क किनारे ट्रकों न खड़ा होने दे और ढाबा संचालकों को नोटिस जारी करने व सड़कों पर 24 घंटे एंबुलेंस उपलब्ध रहने हेतु भी निर्देशित किया।


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  कुलदीप मीना, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ प्रशान्त कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।