फिल्मी अंदाज में तवा तोड़ हर्ष फायरिंग से सहमा इलाका

बुलंदशहर : अगौता थाना क्षेत्र में फिल्मी अंदाज में तब तोड़ हर्ष फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घुड़चढ़ी के दौरान पिस्तौल और राइफल से आधा दर्जन से अधिक राउंड हर्ष फायरिंग की गई।

फिल्मी अंदाज में तवा तोड़ हर्ष फायरिंग से सहमा इलाका

फिल्मी अंदाज में तवा तोड़ हर्ष फायरिंग से सहमा इलाका

बुलंदशहर : अगौता थाना क्षेत्र में फिल्मी अंदाज में तब तोड़ हर्ष फायरिंग किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घुड़चढ़ी के दौरान पिस्तौल और राइफल से आधा दर्जन से अधिक राउंड हर्ष फायरिंग की गई। घुड़चढ़ी के दौरान बारातियों ने जमकर हर्ष फायरिंग की। हर्ष फायरिंग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद दो नाम नामजद व 2 अज्ञात बारातियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी ने बताया कि जल्द से जल्द हर्ष फायरिंग करने वालों को पुलिस गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

जानकारी के अनुसार अगौता थाना क्षेत्र के गांव अभयपुर से नोएडा बारात जा रही थी। बारात जाने से पूर्व घुड़चढ़ी के दौरान बारातियों ने जमकर हर्ष फायरिंग की। इसी बीच मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए। 


वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञान

पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञा लेते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि हर्ष फायरिंग कर हथियार लहराते के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। थाना प्रभारी ने बताया की कार्यवाही की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि देर रात हर्ष फायरिंग किए जाने की बात सामने आई थी। इसके बाद टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह से फायरिंग करना गलत है। 

बारातियों की लापरवाही से हो सकता था हादसा

लापरवाह बारातियों की हर्ष फायरिंग के दौरान बड़ा हादसा हो सकता था। पूर्व में भी हर्ष फायरिंग के दौरान कई लोगों के घायल होने के मामले सामने आए हैं। लापरवाही किसी की जान के साथ खिलवाड़ कर सकती थी। बेख़ौफ़ लोगों ने आधा दर्जन से अधिक फायर किए।