महाविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव और अतिथि व्याख्यान

अनूपशहर: अनूपशहर स्थित महाविद्यालय में भौतिक विभाग की ओर से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. जीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में ऑप्टिमम वाइकिंग सेटकॉम के संस्थापक वीसी गौड़ और जनरल मैनेजर पवन कालरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

महाविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव और अतिथि व्याख्यान

महाविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव और अतिथि व्याख्यान:ऑप्टिमम वाइकिंग सेटकॉम के संस्थापक ने की शिरकत, 4 छात्रों का फाइनल इंटरव्यू के लिए चयन

अनूपशहर: अनूपशहर स्थित महाविद्यालय में भौतिक विभाग की ओर से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. जीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में ऑप्टिमम वाइकिंग सेटकॉम के संस्थापक वीसी गौड़ और जनरल मैनेजर पवन कालरा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष यजवेंद्र कुमार ने सैटेलाइट टेक्नोलॉजी पर विशेष जानकारी साझा की और बताया कि कैसे तकनीक हमारे जीवन को सरल बना रही है।मुख्य अतिथि वीसी गौड़ ने अपनी कंपनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान प्लेसमेंट ड्राइव का भी आयोजन किया गया, जिसमें 15 छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार लिया गया। इनमें से 4 छात्रों को अंतिम साक्षात्कार के लिए चुना गया, जिन्हें प्रशिक्षण और रोजगार का अवसर प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में डॉ जीके बंसल, हिमांशु कुमार, दीक्षित कुमार, हरेंद्र कुमार, साहिल चौधरी सहित बीएससी और एमएससी के विद्यार्थी मौजूद रहे।