महाकुंभ में दिखेगा फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट का जलवा
नोएडा। आगामी महाकुंभ 2025 में नोएडा की विकासशील पहचान को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने की तैयारी जोरों पर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार महाकुंभ को एक अनूठा मंच बनाने का निर्णय लिया है,
महाकुंभ में दिखेगा फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट का जलवा
नोएडा। आगामी महाकुंभ 2025 में नोएडा की विकासशील पहचान को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने की तैयारी जोरों पर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार महाकुंभ को एक अनूठा मंच बनाने का निर्णय लिया है, जहां राज्य की विकास यात्रा की हर झलक दुनिया के सामने आएगी।
यमुना प्राधिकरण को महाकुंभ में 20 हजार वर्ग फीट का स्थान आवंटित किया गया है, जहां नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के विशाल माडल प्रदर्शित किए जाएंगे। शैलेंद्र भाटिया, निवेश सेल के नोडल अधिकारी ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य राज्य की विकास क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत करना है।महाकुंभ में प्रदर्शित होने वाली परियोजनाएं न केवल क्षेत्र की औद्योगिक क्षमता को दर्शाएंगी, बल्कि रोजगार सृजन और आर्थिक विकास के नए अवसरों को भी उजागर करेंगी। उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का निर्माण करना है।
प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ देश-दुनिया के लाखों लोगों को नोएडा की विकास यात्रा से परिचित कराएगा। औद्योगिक क्लस्टर, अत्याधुनिक एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के माडल आकर्षण का केंद्र होंगे।