बुलंदशहर में दुष्कर्म के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में पैर पर लगी गोली
बुलंदशहर में पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के पैर में गोली लगने से वो घायल हुआ है
बुलंदशहर में दुष्कर्म के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में पैर पर लगी गोली
आज का मुददा बुलंदशहर (त्रिलोक चन्द)
बुलंदशहर में पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी के पैर में गोली लगने से वो घायल हुआ है, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बुलंदशहर के थाना जहाँगीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में एक नाबालिग बच्ची के साथ एक दरिंदे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद बच्ची की हालत खराब होने पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई और आरोपी की तलाश करने लगी। बच्ची के पिता ने इस मामले को लेकर थाना कोतवाली में नामित रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही थी।
सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में है। इसके बाद पुलिस परोरी नहर के पास चेकिंग करने लगी। एक मोटरसाइकिल सवार आता हुआ दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह मोटरसाइकिल लेकर भागने लगा चाचली नहर पुल के पास आरोपी की पुलिस ने घेराबन्दी की। आरोपी ने अपने आपको घिरता हुआ देख
जिससे वह घायल हो गया आरोपी कल्लू के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा- कारतूस, एक जिंदा कारतूस व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई है।