UP Siyana में श्याम भोज मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन हुआ।

श्याम भोज मंदिर सियाना में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन हुआ और कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया इस मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे कान्हा के दर्शनों को लेकर मंदिर में भगतो का ताता लग गया

UP Siyana में श्याम भोज मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन हुआ।

श्याम भोज मंदिर Siyana में कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन हुआ।

श्याम भोज मंदिर सियाना में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन हुआ और कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया इस मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे कान्हा के दर्शनों को लेकर मंदिर में भगतो का ताता लग गया
विदित रहे की भगवान श्री कृष्णा ने माता रुक्मणी का हरण करने के पश्चात इसी मंदिर प्रांगण में रात्रि सेन किया था और भोज किया था इसी वजह से इस शक्तिपीठ का नाम श्याम भोज शक्तिपीठ हो गया और इस नगर का नाम श्याम नगर हुआ जो आज अपभ्रंश नाम सियाना है


इस चमत्कारी मंदिर में देवीया शक्तियों का वास है इस मंदिर में मांगी गई सभी मुरादे भक्तों की पूरी होती है और भगवान श्री कृष्ण की कृपा से वह अपने जीवन को धन्य करते हैं इस मंदिर में भक्तगण बहुत दूर-दूर से अपनी मुरादे लेकर आते हैं और भगवान कृष्ण की कृपा प्राप्त कर अपने जीवन को सफल बनाते हैं

इस अवसर पर मंदिर परिसर में भगतगण मौजूद रहे शिवकुमार सिंह , रविंद्र सिंह पावेंद्र सिंह करौथी,रविंद्र सिंह ,पप्पू ठेकेदार ऋषिपाल सिंह, उपेंद्र सिंह, दयाचंद वकील साहब, लकी सिंघल,मनु अग्रवाल, अजय लोधी,राजकुमार, चरण सिंह चौहान, धर्मेंद्र सिंह चौहान ,टिल्लू त्यागी, संजू राय, विष्णु सोनी, राहुल रस्तौगी,निशु,लाला हरीश रस्तौगी सहित हजारों भक्त मौजूद रहे और सभी ने एक दूसरे को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी

Read this also;-यूपी के गाजियाबाद में हुए सनसनीखेज हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा लाश के छह टुकड़े