अजमेर में मुस्लिम दाऊदी बोहरा समाज ने परम्परागत रुप से मना रहा है इदुल अजहा
अजमेर, 09 जुलाई । राजस्थान के अजमेर में मुस्लिम दाऊदी बोहरा समाज ने इदुल अजहा का त्यौहार परम्परागत रुप से मना रहा है।
अजमेर, 09 जुलाई (। राजस्थान के अजमेर में मुस्लिम दाऊदी बोहरा समाज ने इदुल अजहा का त्यौहार
परम्परागत रुप से मना रहा है।
ईद के मौके पर बोहरा समाज ने सुबह साढ़े छह बजे क्लाक टावर थाने के पीछे शिवाजी पार्क के सामने स्थित
बोहरा ताहिरी मस्जिद में इदुल अजहा की नमाज अदा की। हाफिज अब्दुल कादिर हाशमी ने ईद की नमाज अदा
कराई और मुल्क में अमन, चैन, भाईचारे एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की दुआ की गई। इसके बाद सभी ने परस्पर ईद
की मुबारकबाद देकर खुशियों को साझा किया।
समाज के मोहम्मद अली बोहरा ने बताया कि समाज से जुड़े परिवार
अब दिनभर अपने घरों में त्यौहार मनायेंगे और ईदी देंगे।
हालांकि सामान्य मुस्लिम समाज रविवार को ईद मनायेगा। अजमेर दरगाह कमेटी के अनुसार ईद की मुख्य नमाज
केसरगंज स्थित ईदगाह पर प्रातः आठ बजे पढ़ी जायेगी। लेकिन इससे पहले ईद के मौके पर ख्वाजा साहब की
दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा तड़के चार बजे आम जायरीनों के लिए खोला जायेगा, जिस दोपहर की खिदमद के
बाद मामूल कर दिया जायेगा।
बकरीद के मद्देनजर अजमेर जिला एवं पुलिस प्रशासन सतर्क है और दरगाह, ईदगाह एवं अन्य मस्जिदों में कानून
व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जाप्तों को तैनात किया जा रहा है।