एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आने पर मतदान के लिए करना पड़ेगा इंतजार
कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को अंतिम घंटों कराया जाएगा मतदान कानपुर, 09 फरवरी विधान सभा चुनाव को लेकर एक तरफ प्रशासन जहां अधिक से अधिक मतदान पर जोर दे रहा है तो वहीं कोविड सुरक्षा को लेकर भी पूरी तरह मुस्तैद है।
कोविड पॉजिटिव मतदाताओं को अंतिम घंटों कराया जाएगा मतदान
कानपुर, 09 फरवरी सभा चुनाव को लेकर एक तरफ प्रशासन जहां अधिक से अधिक मतदान
पर जोर दे रहा है तो वहीं कोविड सुरक्षा को लेकर भी पूरी तरह मुस्तैद है।
अबकी बार मतदान करने से पहले मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग होगी। अगर तापमान अधिक पाया गया तो
फौरन एंटीजन टेस्ट होगा। टेस्ट में पॉजिटिव आने पर उन मतदाताओं को मतदान के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
ऐसे सभी मतदाताओं को मतदान के अंतिम घंटों पर मतदान कराया जाएगा।
कोविड काल में लोगों को कोरोना से दूर रखने के लिए निर्वाचन आयोग पूरी तरह एहतियात बरत रहा है।
सबसे
पहले मतदाताओं की मुख्य द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद ही मतदाता बूथ के अंदर जा सकेगा और
ग्लब्स पहनना पड़ेगा। ताकि ईवीएम की बटन दबाने में कोरोना का संक्रमण एक दूसरे पर न जा सके।
इसके लिए
प्रशासन पूरी तरह से तैयार है और हर बूथ पर मतदाताओं के हिसाब से ग्लब्स भी उपलब्ध कराएगा। यानी कानपुर
में करीब 34.89 लाख मतदाताओं के सापेक्ष प्रशासन 35 लाख ग्लब्स मुहैया कराएगा।
वहीं, हर बूथ पर पीठासीन अधिकारी के साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय के साथ ही उनके
सहायकों को भी ग्लब्स, मास्क, सैनेटाइजर और आयुष किट दी जाएगी। इसके साथ ही मतदान कर्मियों की
प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष किट में च्वयनप्राश भी दिया जा रहा है।
किट में प्राथमिक उपचार के लिए
दवाएं भी होंगी। पीठासीन अधिकारी ही बूथ पर कोविड नियमों का पालन कराएंगे।
सहायक निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि मतदान के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान अगर तापमान
अधिक पाया जाता है तो उसका तत्काल एंटीजेन टेस्ट किया जाएगा।
रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर संबंधित मतदाता को
मतदान के आखिरी घंटे में मतदान करने का मौका दिया जाएगा।