आधा घंटे तक अटकी रही सांस शहर की हाईराइज सोसाटियों में लिफ्ट खराब होने की घटनाएं लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है

नोएडा, 19 जून ( शहर की हाईराइज सोसाटियों में लिफ्ट खराब होने की घटनाएं लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। सुपर कैपटाउन की लिफ्ट में चार महिलाएं करीब आधे घंटे तक फंसी रही। इस दौरान लिफ्ट में लगे अलार्म और पंखे ने काम नहीं किया

आधा घंटे तक अटकी रही सांस  शहर की हाईराइज सोसाटियों में लिफ्ट खराब होने की घटनाएं लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है

नोएडा, 19 जून शहर की हाईराइज सोसाटियों में लिफ्ट खराब होने की घटनाएं लोगों के
लिए परेशानी का सबब बन रही है

सुपर कैपटाउन की लिफ्ट में चार महिलाएं करीब आधे घंटे तक फंसी


रही। इस दौरान लिफ्ट में लगे अलार्म और पंखे ने काम नहीं किया जिस कारण महिलाओं की हालत
खराब हो गई।


आपको बता दें कि थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी की लिफ्ट में 4 महिलाएं सवार
हुई थीं। लिफ्ट बीच रास्ते में ही रुक गई। महिलाओं ने लिस्ट में लगे अलार्म को बजाने का प्रयास किया


लेकिन उसने काम नहीं किया। इस दौरान लिफ्ट में लगे पंखा भी बंद हो गये जिस कारण भीषण गर्मी
की वजह से महिलाओं की हालत खराब हो गई।


महिलाओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर सोसाइटी वासी एकत्रित हुए और उन्होंने मेंटेनेंस स्टाफ को
मौके पर बुलाया काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोल कर महिलाओं को बाहर निकाला गया।


बाहर निकलने पर महिलाओं ने राहत की सांस ली इस घटना के बाद से सोसायटी वासियों में बिल्डर के


खिलाफ खासा रोष व्याप्त है। सोसायटी वासियों का कहना है कि आए दिन लिफ्ट में खराबी की समस्या
का सामना करना पड़ रहा है और बिल्डर इसको ठीक कराने पर ध्यान नहीं दे रहा है।