क्रिसमस की रात पुलिस ने दो सौ लोगों पर की कार्रवाई
कोलकाता, 26 दिसंबर ( क्रिसमस की शाम से लेकर रात तक कोलकाता में लापरवाही और शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप के तहत कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने कुल 223 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

कोलकाता, 26 दिसंबर ( क्रिसमस की शाम से लेकर रात तक कोलकाता में लापरवाही और
शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप के तहत कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने कुल 223 लोगों के खिलाफ
कार्रवाई की है। सोमवार को कोलकाता पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों के
पास से शराब भी बरामद हुई है। इसके अलावा कोलकाता के अलग-अलग इलाकों से 207 लोगों को
दुर्व्यवहार सहित विभिन्न आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार क्रिसमस की शाम से रात तक लापरवाही से वाहन चलाने वाले 114
लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 109 लोगों के
खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अलावा बिना हेलमेट बाइक चलाने, बिना हेलमेट बाइक के पीछे बैठने
व अन्य मामलों में कई लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। 39 लीटर शराब बरामद की गई।
वहीं, क्रिसमस की पूर्व संध्या यानी 24 दिसंबर की शाम से लेकर रात तक 314 लोगों को दुर्व्यवहार
समेत विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा बिना हेलमेट बाइक चलाने, बिना
हेलमेट बाइक के पीछे बैठने, शराब के नशे में वाहन चलाने, लापरवाही से वाहन चलाने पर कुल 314
लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। करीब 90 लीटर शराब भी बरामद की गई।