सिरफिरे ने लगाई एमसीडी पार्किंग में आग
नई दिल्ली, 26 दिसंबर । पश्चिम दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में सोमवार तड़के एक सिरफिरे ने अपने जानकार युवक से बदला लेने के लिए एमसीडी पार्किंग में खड़ी उसकी कार में आग लगा दी।
नई दिल्ली, 26 दिसंबर । पश्चिम दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में सोमवार तड़के एक
सिरफिरे ने अपने जानकार युवक से बदला लेने के लिए एमसीडी पार्किंग में खड़ी उसकी कार में आग
लगा दी। आग भड़की तो उसने आसपास मौजूद बाकी कारों को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते
ही देखते आग ने 20 कारों को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के
अलावा दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
जांच के बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने आरोपित की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर
लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान सुभाष नगर निवासी यश अरोड़ा (23) के रूप में हुई है।
पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल आरोपी
यश की होंडा सीआरवी कार भी बरामद कर ली है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार तड़के करीब 4.30 सूचना मिली कि सुभाष नगर स्थित नगर निगम की
मल्टी लेवल पार्किंग में आग लग गई है। सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल की गाड़ियां
मौके पर पहुंची। बचाव दल के मौके पर पहुंचने से पूर्व 20 गाड़ियां जल चुकी थी। आग मल्टी लेवल
पार्किंग के बेसमेंट स्थित तीसरे तल पर लगी हुई थी।
दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया। बाद में राजौरी गार्डन
थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई।
जांच के लिए सुभाष नगर पुलिस
चौकी के स्टाफ को लगाया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरों की
पड़ताल की।
सीसीटीवी से पता चला कि होंडा सीआरवी में सवार होकर आए एक युवक ने पार्किंग में
खड़ी अर्टिगा गाड़ी के टायर में आग लगाई।
इसके बाद देखते ही देखते आग ने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगाने के बाद
आरोपित अपनी कार में सवार होकर फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी के आने
और जाने का रास्ता पता किया। इसके बाद सोमवार दोपहर पुलिस आरोपित तक पहुंच गई।
आरोपित यश अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित यश ने बताया कि
उसकी ईशान नामक युवक से रंजिश थी। इसी बात पर रविवार रात को दोनों को बीच झगड़ा भी
हुआ था। ईशान को सबक सिखाने की नियत से उसने उसकी कार में आग लगा दी। यश को पता था
कि ईशान अपनी अर्टिगा गाड़ी एमसीडी पार्किंग में खड़ी करता है। पुलिस यश से पूछताछ कर मामले
की छानबीन कर रही है।