खाद्य सुरक्षा विभाग बिजनौर की टीम के द्वारा मोहल्ला हसनपुरा कस्बा किरतपुर मे की गई छापेमारी विभाग के द्वारा 10 लाख की नकली मिठाई जब्त
किरतपुर : खाद्य सुरक्षा विभाग बिजनौर की टीम के द्वारा मोहल्ला हसनपुरा कस्बा किरतपुर मे की गई छापेमारी विभाग के द्वारा 10 लाख की नकली मिठाई जब्त करने दावा विभाग का ये कहना है
किरतपुर : खाद्य सुरक्षा विभाग बिजनौर की टीम के द्वारा मोहल्ला हसनपुरा कस्बा किरतपुर मे की गई छापेमारी विभाग के द्वारा 10 लाख की नकली मिठाई जब्त करने दावा विभाग का ये कहना है शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कार्यवाहीं की है मिठाइयों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजें
बिजनौर जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग टीम ने किरतपुर में छापेमारी कर 10 लख रुपए की मिठाई जब्त कर गोदाम में सील कर दी है की पीला रंग डालकर सोनपापड़ी मलाई पेड़ा आदि बनाया जा रहा था शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने किरतपुर में एक कारखाने पर छापेमारी की वहां पर मिलावटी मिठाई बनाई जा रही थी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिह के अनुुसार वह बिना लाइसेंस प्रतिष्ठान चलाया जा रहा था साथ ही मिलावटी मिठाई बनाकर बेच रहा था उपजिलाधिकारी नजीबाबाद की ओर से इस मामले की सूचना दी गई थी
इसके बाद कार्यवाही की छापेमारी के दौरान कोकोनट पेड़ा स्पेशल मलाई पेड़ा सोन पापड़ी कोकोनट पाउडर का नमूना एकत्र कर जांच के लिए भेजा जा रहा है
इस संबंध में जब कारखाना स्वामी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि साजिसन यह छापेमारी कराई गई है कार्य करने का लाइसेंस उनके पास है और दोबारा से भी रिनीवल हो चुका है जिसकी फीस ₹3000 विभाग में जमा की गई है और गेर कानूनी तरीके से कारखाने का संचालन नहीं किया जा रहा था एक से दो लाख कीमत की मिठाई है जिसे विभाग के अधिकारी 10 लाख की मिठाई बता रहे हैं और उन्होंने समाचार पत्रों को भी बताया है और अभी नमूनो प्रयोगशाला में भेजा गया है रिपोर्ट आने से पहले नकली और असली का पता विभाग को कैसे लग गया है
विभाग के द्वारा पहले ही नकली मिठाई बताई गई है और लाइसेंस भी नहीं है मेरी मानहानि हुई है इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को शिकायत करूंगा और जो मेरी मानहानि हुई है उसके लिए सक्षम न्यायालय में वाद दायर करूंगा क्योंकि विभाग के अभीहित अधिकारी नादिर अली व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजीव सिंह के द्वारा पत्रकारों को पूछने पर जानकारी उपलब्ध कराई है और मेरी मानहानि हुई है प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा असली नकली मिठाई होने का उससे पहले अधिकारियों का बयान उसके मान सम्मान को ठेस पहुंचा रहा है।