गर्ल फ्रेंड ने उकसाया तो 20वीं मंजिल से कूद गया साफ्टवेटयर इंजीनियर

नोएडा, 29 मार्च ( सेक्टर-168 में करीब डेढ़ माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में 20वीं मंजिल से गिरकर हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में उसकी महिला मित्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गर्ल फ्रेंड ने उकसाया तो 20वीं मंजिल से कूद गया साफ्टवेटयर इंजीनियर

नोएडा, 29 मार्च (सेक्टर-168 में करीब डेढ़ माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में 20वीं
मंजिल से गिरकर हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत के मामले में उसकी महिला मित्र के खिलाफ


आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के पिता की शिकायत
पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।


थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि गत 2 फरवरी को सेक्टर-168 स्थित गोल्डन पाम सोसायटी
की 20वीं मंजिल से नमन मदान की गिरकर संदिग्ध मौत हो गई थी। नमन मदान मूल रूप से


सोनीपत का रहने वाला था और सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला था


कि जिस वक्त नमन मदान 20वीं मंजिल से गिरा उस समय उसकी महिला मित्र सक्कू बंसल भी
फ्लैट पर मौजूद थी।


नमन मदान की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उसके पिता अनिल मदान व परिजनों ने
उसकी महिला मित्र पर गंभीर आरोप लगाए थे। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच


पड़ताल कर रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद नमन मदान के पिता अनिल


मदान की शिकायत पर सक्कु बंसल के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा
दर्ज किया गया है।