पनीर में मिले मांस के टुकड़े नवरात्रों के दौरान युवक को शाहीपनीर मंगाना पड़ा भारी

ग्रेटर नोएडा, 29 मार्च नवरात्रों के दौरान ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में नवरात्रों के दौरान आस्था को भंग करने का मामला सामने आया है।

पनीर में मिले मांस के टुकड़े नवरात्रों के दौरान युवक को शाहीपनीर मंगाना पड़ा भारी

ग्रेटर नोएडा, 29 मार्च नवरात्रों के दौरान ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइटी में नवरात्रों के
दौरान आस्था को भंग करने का मामला सामने आया है। सोसाइटी में रहने वाले एक युवक ने


ऑनलाइन शाहीपनीर ऑर्डर किया था। जिसमें मांस के टुकड़े निकले। युवक ने रेस्टोरेंट पर आस्था
चोट करने का आरोप लगाया है।


महेंद्र चौहान ग्रेटर नोएडा स्थित सेक्टर म्यू की ओमेक्स ग्रीन सोसाइटी में रहते है। महेंद्र ने बताया
कि उन्होंने भूख लगने पर पास के रेस्टोरेंट से ऑनलाइन शाही पनीर मंगवाया था। कुछ समय बाद


डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर देकर चला गया। जब उन्होंने शाही पनीर खाना शुरु किया तो उसमें मांस के
टुकड़े निकले। युवक ने बताया कि इन दिनों नवरात्रे चल रहे हैं। इस दौरान मीट मास को हाथ


लगाना वर्जित माना जाता है। ऐसे में मांस के टुकड़े खाना उनकी आस्था को भंग करता है। युवक ने
कहा की इन दिनों रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को साफ-सफाई और इस तरह की घटनाओं का अधिक


ध्यान रखना चाहिए। युवक ने रेस्टोरेंट और उसके मालिक पर आस्था भंग करने का आरोप लगाया
है।


जब इस बारे में रेस्टोरेंट के मालिक प्रिंस राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे रेस्टोरेंट्स
से दिन रात खाने के लिए आर्डर आते हैं। हमारे यहां काम करने वाले कर्मचारी सफाई का खासतौर


पर ध्यान रखते हैं। आज तक ऐसी कोई भी गलती खाना बनाने वाले कर्मचारियों द्वारा नहीं की गई
है। उन्होंने युवक द्वारा लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है।