Noida लड़की ने रची अपनी ही किडनैपिंग की साजिश

लड़की ने ही अपने घरवालों को बोला मेरा हो चुका है किडनैप मैं मुसीबत में हूं मुझे बचा लो घर वालों को किडनैपिंग की सूचना देने का ऑडियो भी शोशल मीडिया पर वायरल हुआ

Noida लड़की ने रची अपनी ही किडनैपिंग की साजिश

Noida लड़की ने रची अपनी ही किडनैपिंग की साजिश

नोएडा से संवाददाता मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट

नोएडा  से सनसनीखेज मामला सामने आया हैलड़की ने रची अपनी ही किडनैपिंग की साजिश !लड़की ने ही अपने घरवालों को बोला मेरा हो चुका है किडनैप मैं मुसीबत में हूं मुझे बचा लोघर वालों को किडनैपिंग की सूचना देने का ऑडियो भी शोशल मीडिया पर वायरल हुआ 


घटना नोएडा के थाना 113 छेत्र अंतर्गत की है


किडनैपिंग के पीछे की पूरी कहानी का खुलासा नोएडा जॉन फर्स्ट की पुलिस टीम द्वारा किया गया हैजॉन फर्स्ट की पुलिस टीम ने जब लड़की को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से बरामद कर पूछताछ की तो लड़की ने खुद बताया कि घर वाले  लड़की के ऊपर शादी का  दबाव बना रहे थे जिसकी वजह से घर वालों से तंग आकर कर लड़की ने रची अपनी ही किडनैपिंग की साजिश

नोएडा पुलिस ने कुछ ही में घन्टों में किया पूरी घटना का खुलासा नोएडा जॉन फर्स्ट के डीसीपी रामबदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया

Read this also:-गैस गीजर के सिलेंडर में लगी आग