गुरु तेग बहादुर पालकी यात्रा का नजीबाबाद केसिक समाज ने किया स्वागत
नजीबाबाद : गुरु तेग बहादुर जी के 400 वे जन्मदिन पर निकाली गई यात्रा का नजीबाबाद पहुंचने पर स्वागत किया गया। विगत 27 नवंबर को कुरुक्षेत्र गुरुद्वारे से शुरू यात्रा असम के गुरुद्वारे में पहुंची वहां से लौटते हुए यह यात्रा आसाम बिहार सिलीगुड़ी आगरा क्षेत्र के सभी गुरुद्वारे में होती हुई
नजीबाबाद : गुरु तेग बहादुर जी के 400 वे जन्मदिन पर निकाली गई यात्रा का नजीबाबाद पहुंचने पर स्वागत किया गया। विगत 27 नवंबर को कुरुक्षेत्र गुरुद्वारे से शुरू यात्रा असम के गुरुद्वारे में पहुंची वहां से लौटते हुए
यह यात्रा आसाम बिहार सिलीगुड़ी आगरा क्षेत्र के सभी गुरुद्वारे में होती हुई नजीबाबाद गुरुद्वारे में पहुंची ।
जिसका नेतृत्व कुरुक्षेत्र गुरुद्वारे के ग्रंथी सरदार सज्जन सिंह कर रहे थे
इस यात्रा की मुख्य आकर्षण गुरु तेग बहादुर पालकी रही।
जब यह यात्रा नजीबाबाद गुरुद्वारे में पहुंची सब लोगों ने इसका भली पूर्वक स्वागत किया
और पालकी पर फूल बरसा कर स्वागत किया यह यात्रा 17 दिन की थी नजीबाबाद गुरुद्वारे की तरफ से सरदार बलवीर सिंह सरदार
मनमोहन सिंह सरदार सुरेंद्र सिंह खन्ना बलविंदर सिंह जगमोहन सिंह गुरमीत सिंह
धवन दीप ज्योत सिंह मोहन सिंह सोनिया कौर नरेंद्र कौर नरेंद्र सिंह बाजवा गुरमीत सिंह धवन आदिश समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।