नाक के नीचे चल रहा अवैध पार्किंग का खेल

गुरुग्राम, 21 जुलाई ( पूरे जिले की खबर रखने वाले जिला उपायुक्त की नाक के नीचे ही अवैध पार्किंग का खेल लंबे समय से चल रहा था और जिला उपायुक्त ही इससे बेखबर रहे।

नाक के नीचे चल रहा  अवैध पार्किंग का खेल

गुरुग्राम, 21 जुलाई ( पूरे जिले की खबर रखने वाले जिला उपायुक्त की नाक के नीचे ही
अवैध पार्किंग का खेल लंबे समय से चल रहा था और जिला उपायुक्त ही इससे बेखबर रहे। इस खेल का


भंडाफोड़ उस वक्त हुआ जब एक आरटीआई कार्यकर्ता ने अपनी कार को सड़क किनारे लगा दिया और


उससे पार्किंग के नाम पर पर्ची देकर रुपए वसूले गए। शिकायत के आधार पर शिवाजी नगर थाना पुलिस
ने केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में आरटीआई कार्यकर्ता रमेश यादव ने बताया की वह किसी कार्य से अपने साथी
बलबीर के साथ जिला उपायुक्त कार्यालय आए थे।

यहां वह अपनी गाड़ी को लेकर जिला उपायुक्त
कार्यालय और विकास सदन के बीच वाली रोड पर पहुंच गए और गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया।


गाड़ी खड़ी करते ही मनोज नामक युवक आया जिसने उन्हें पार्किंग की पर्ची थमा दी और 50 रुपए वसूल
लिए। आरोप है की जब उन्होंने मनोज से पार्किंग का टेंडर दिखाने के लिए कहा तो वह कोई दस्तावेज


पेश नही कर पाया। इस पर उन्होंने शिवाजी नगर थाना पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने पुलिस को
बताया की जिस जगह पर पार्किंग के नाम पर पैसे वसूले जा रहे है वहां कोई पार्किंग का टेंडर हो जारी


नही किया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 384 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।